गुलाल के डाल वाले फूल सबसे ज्यादा युवाओं की पसंद बने
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नए साल के अवसर पर एक-दूसरे को बधाई देने के लिए लोग उपहार में फूल और गुलदस्ते देना पसंद करते हैं। गुलदस्ते में गुलाब के साथ कारनेशन, डेजी, स्टॉर व ऑर्किट भी लगाए जाते हैं। गुलदस्ते की खूबसूरती बढ़ाने के लिए उसमें प्लास्टिक के आइटम इस्तेमाल किए जाते हैं। फिलहाल गुलाब का फूल डाल के साथ 25 से 30 रुपये में बिक रहा है। गुलदस्ते का दाम उसमें इस्तेमाल किए गए फूलों पर निर्भर करता है। औसतन एक गुलदस्ते का रेट 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक शुरू होता। चौक बाजार स्थित फूल के व्यापारी शिवम सैनी ने बताया कि नए साल में 31 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक लोग फूल व गुलदस्तों की खरीदारी एक-दूसरे को बधाई देने के लिए काफी करते हैं। नए साल में गुलदस्ते बनाने के लिए फूल मंगाए जा रहे हैं। कच्चा सौदा होने के कारण फूलों को पहले नहीं मंगाया जाता है, ताकि फूल ताजे ही बिक सकें। उन्होंने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा गुलाब की फूलों की मांग है। गुलाब फूल का सादा गुलदस्ता 25 से लेकर 30 रुपये में बिक रहे है। औसतन एक गुलदस्ते का रेट 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक शुरू होता।
वहीं फतेहगढ़ में फ्लावर एण्ड डेकोरेशन के संचालक गोपाल ने बताया कि पिछली साल पहले से ही काफी आर्डर बुक हो गये थे। इस साल अभी तक उतनी बुकिंग नहीं हुई है, लेकिन देर रात से लेकर नव वर्ष के पहले दिन यानी दो दिन तक फूलों की बिक्री होती है। आर्डर मिलने से एक अनुमान लग जाता है, लेकिन फुटकर बिक्री का अंदाजा नहीं होता है। फिलहाल टहनी वाले गुलाब के फूल की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। नए साल की शुरुआत एक नए उत्साह और उम्मीद के साथ होती है। इस खास मौके पर अपनों को दिल से शुभकामनाएं भेजना बेहद खास होता है। नया साल न सिर्फ पुराने साल की विदाई का प्रतीक है, बल्कि यह नये अवसरों, नई उम्मीदों और सफलता की शुरुआत भी है।