फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहर्रम की पांचवीं मजलिस में मौलाना मोहम्मद अब्बास ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। मोहल्ला घेरशामू खां में आयोजित मजलिस का सैय्यद अनवर हुसैन साहब के इमामबाड़े में आयोजन हुआ। मजलिस का आयोजन सैय्यद आफताब हुसैन ने किया। मोहर्रम के अवसर पर दस दिवसीय मजलिस का आयोजन किया जा रहा है। पांचवीं मजलिस में मौलाना मोहम्मद अब्बास ने शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया। मौलाना ने कहा कि इस्लाम में शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं होना चाहिए। शिक्षा को नौकरी देने का माध्यम बनाना चाहिए। वहीं दूसरी मजलिस घेरशामू खां में वाहिद हुसैन इमामबाड़ा सदाकत हुसैन सैंथली ने खिताब फरमाया। कई अजादारे हुसैन उपस्थित रहे। मजलिस मोहर्रम के पवित्र महीने में इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में आयोजित की जा रही है। मजलिस में समुदाय के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। इस मौके पर जाहिद हुसैन, शाहिद हुसैन, नाहिद हुसैन, मुनव्वर हुसैन, पप्पन मियां, पप्पू हुसैन, इब्राहिम हुसैन, सैफ हुसैन, शारिक हैदर, महमूद अली, नफीस हुसैन, मुन्ना अंसारी, फुरकान, हुसैन, अर्शी खान भी शामिल रहे।
शिक्षा नौकरी पाने का नहीं, देने का माध्यम बने: मौलाना मो0 अब्बास
