फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ में प्रथम दिन बच्चों का तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया गया। हर घर में एक दीपक जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा के नारे लगाये गये। ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों में प्रथम दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों को जिलाधिकारी के निर्देश पर चंदन-वंदन के साथ धूमधाम से स्वागत किया गया। एडीओ पंचायत राजेपुर अजीत कुमार पाठक ने प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ पहुंचकर बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया। सरस्वती पूजन के साथ विद्यालय में बच्चों को स्वागत हुआ। प्रधानाध्यापक संतोष गुप्ता ने बच्चों के माथे पर चंदन-वंदन लगाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को समय से विद्यालय भेजे और अपने आसपास के छह वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों को विद्यालय भेजे। विद्या अनमोल रत्न है। समाज को शिक्षित बनाना, सभी का कर्तव्य है। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और राष्ट्रहित में सहयोग करें, साथ ही विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगितायें करायी गई और बच्चों को फीस वितरित की गई। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष जावेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक साजिद खान, शिवम अवस्थी, सुनीता देवी यादव, नुरुलसवा, बबिता रानी, रामबेटी सहित लोग मौजूद रहे।
प्रा0वि0 अलीगढ़ में प्रथम दिन बच्चों को तिलक लगाकर किया गया स्वागत
