फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता का आयोजन २८ व २९ दिसम्बर को चौक स्टेडियम लखनऊ में आयोजित हुआ था। प्रतियोगिता में जनपद के ६ खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पारस गौतम ने स्वर्ण पदक, कमल साहू ने स्वर्ण पदक, आस्था वर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाडिय़ों को जिला कलारीपयट्टू एसोसिएशन के सदस्यों ने स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में मंगलवार को सम्मानित किया। जिला कलारीपयट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष रचित अग्रवाल, सचिव अनुज वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय कनौजिया, उपाध्यक्ष उत्कर्ष यादव, संयुक्त मंत्री पारस भारद्वाज, संरक्षक संजीव कटियार व योगेश शुक्ला, मनोज कुमार, पराग अग्रवाल, मयूर गुप्ता, अंकुर कनौजिया, अहमद मिया आदि लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी उत्तराखण्ड में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें।