शाहाबाद हरदोई सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शुभम बाजपेई ने नगर कार्यकारिणी के साथ कस्बे में संचालित अवैध मीट की दुकानो पर कार्यवाही किए जाने हेतु एसडीएम अंकित तिवारी को ज्ञापन दिया।दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में वनखण्डी नाथ मंदिर के रास्ते पर व सोनालिका टैक्टर के निकट शिव मंदिर के नज़दीक मीट की दुकाने संचालित हो रही है।उन्हें तत्काल रूप से बंद कराने की मांग की गई है।ज्ञापन देने वालों में अमन हिन्दू,अमित मिश्रा एडवीकेट,अरुण गुप्ता व निशांत गुप्ता व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
