गन्ने के खेत में मिला अज्ञात नर कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप

फॉरेंसिक टीम ने की जांच, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिनाख्त में जुटी टीम

हरदोई। कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के बेहटा कोला गांव में रविवार की रात गन्ने के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खेत से आ रही तेज दुर्गंध के चलते जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्हें खेत के बीच में मानव कंकाल दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली शाहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

जानकारी के अनुसार विपिन मिश्र के गन्ने के गांव से कुछ दूरी पर स्थित है।रविवार देर शाम कुछ ग्रामीण खेत के पास से गुजर रहे थे,तभी उन्हें खेत से तेज बदबू आने पर शक हुआ। ग्रामीण जब पास जाकर देखने लगे तो गन्ने की फसल के बीच में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था और शरीर के कई हिस्से हड्डियों में तब्दील हो चुके थे। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर जांच-पड़ताल शुरू की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शव कई दिन पुराना है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत स्थिति में था।
पुलिस को घटनास्थल से कोई पहचान पत्र,मोबाइल या अन्य वस्तु नहीं मिली,जिससे मृतक की पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास के थानों में हाल के दिनों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी गई है।
फॉरेंसिक टीम ने शव की स्थिति और आसपास मिले साक्ष्यों का बारीकी से निरीक्षण किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव में उक्त घटना के बाद भय और चर्चा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से खेत के आसपास अजीब सी दुर्गंध आ रही थी,लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही शव की पहचान के साथ मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *