फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने पांच सूत्रीय ज्ञापन बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। शासनादेश वित्त सामान्य अनुभाग-3, 11 जुलाई 2024 के अनुपालन में शिक्षक पुरानी पेंशन योजना के अन्तर्गत लाभांवित किये गये है। सरकार द्वारा इनके अन्तर्गत आये शिक्षकों से विकल्प पत्र प्राप्त कर लाभ देने की व्यवस्था की गई है। जिले में जिला बेसिक शिक्षा द्वारा विकल्प पत्र प्राप्त करने हेतु आदेश जारी किये गये। जिसे निर्गत किया जाये। ओपीएस से अच्छादित शिक्षकों को कई वर्षों से लेखा पर्ची लेखा विभाग द्वारा निर्गत नहीं की गई है। लेखा पर्ची प्राप्त करायी जाये। विकास खण्ड मोहम्मदाबाद में 60 प्रतिशत से कम छात्र उपस्थित पर प्रधानाध्यापक का वेतन रोकना अव्यवहारिक है। कई शिक्षकों द्वारा संघ को अवगत कराया गया कि लगातार अभिभावकों से सम्पर्क कर विद्यालय में पढऩे हेतु बच्चों को शिक्षकों द्वारा बुलाया जा रहा है। शिक्षकों के साथ अभिभावक अशोभनीय व्यवहार करते है। एआरपी व संकुल शिक्षक प्रधानाध्यापक के साथ खण्ड शिक्षाधिकारी को भी अभिभावकों से सम्पर्क कर ऐसे बच्चों को बुलाने के लिए आदेश जारी किया जाये। विद्यालयों में लगे सफाई कर्मी प्रधानाध्यापक के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। अधिकारियों व खण्ड शिक्षाधिकारियों के निरीक्षण में पर्याप्त साफ-सफाई न मिलने पर शिक्षकों को दंडित किया जाता है। यह अव्यवहारिक है। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराया जाये। छात्रों के आधार कार्ड बनवाने में काफी समस्यायें आ रही है। पूर्व की भांति बीआरसी केंद्रों पर छात्रों के आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाये, आदि मांगों को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक, प्रवेश सिंह राठौर, आरेन्द्र सिंह यादव, लोकपाल राजपूत, आदेश अवस्थी, अटेवा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव, शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
शिक्षकों की समस्याओं को निराकरण को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन
