फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाचार प्रकाशित करने से नाराज प्रधान के समर्थकों द्वारा दी गई धमकी के मामले में पत्रकार विपिन चौहान ने धमकी की ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर बताया कि मेरे द्वारा एक समाचार प्रकाशित किया गया था। जिससे नाराज प्रधान समर्थकों ने फोन पर धमकियां दी और मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लिखा दिया है। इसी प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने के लिए ११ मार्च मंगलवार को कलेक्टे्रट पहुंचकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मुकदमा खत्म कराने व मिली धमकी की आडियो की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेंगे।