मनोरंजन के साधनों का लोगों ने लिया भरपूर आनन्द
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपरा काशी के मां भागीरथी की गोद में आबाद मिनी कुंभ के नाम से विख्यात मेला रामनगरिया में खुशनुमा मौसम के चलते ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने मनोरंजन के साधनों का भरपूर आनन्द लिया और कुछ लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी।
जानकारी के अनुसार मेला रामनगरिया में मनोरंजन के साधन जैसे झूला, मौत का कुआं, सर्कस आदि शुरु हो गये हैं। साथ ही मौसम भी कुछ खुशनुमा हो गया है। जिसके चलते मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कई लोगों ने फर्रुखाबाद के मशहूर आलू का हरी चटनी व नमक के साथ लुत्फ उठाया। महिलाओं ने घरेलू वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। महिलाओं का कहना था कि मेले में सभी घरेलू वस्तुयें आसानी से मिल जाती हैं। मेला पूरे शबाब पर चल रहा है। साधु संत भजन कीर्तन में लिप्त दिखायी दे रहे हैं। वहीं कल्पवासी भी स्नान कर मां भागीरथी की आराधना में लीन दिखे। कल्पवासियों का कहना था कि अब मौसम सही हो गया था। जिससे अब उन्हें मेले में कोई परेशानी नहीं हो रही है। बताते चलें कि दूरदराज जनपद से लोग आकर मेले में कल्पवास करते हैं और एक महीना रुककर भजन कीर्तन आदि करते हैं।
खिली धूप से मिनी कुम्भ में लौटी रौनक, उमड़ी भारी भीड़
