सत्य भारती स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सत्य भारती स्कूल सुल्तानगंज खरेंटा में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिसमें ड्राइंग प्रतियोगिता तथा अन्य विविध प्रकार कि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा पुरस्कार भी वितरित किये गए। बालिकाओं ने अपने घर के बाहर मेरा घर मेरी पहचान के अंतर्गत अपने नाम की पट्टिकाएं लागाईं। इस अवसर पर जिला समन्वयक मनोज तोमर तथा कलस्टर समन्वयक रज़ीउल्ला खान ने बालिकाओ को भविष्य में आगे बढऩे को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक नाजिर खाँ तथा स्कूल के अध्यापकगण भारती राजपूत, नसरीन बानो, हर्षकांत सिंह, ताज मोहम्मद, ऐसफ़ खाँ, चेयरमैन का पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *