फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चोरी के मामले में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी केे अनुसार दिनांक १८ जनवरी की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा आवास विकास लकूला सीवर प्लान्ट की दीवार तोडक़र सामान चोरी कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में वादी नीरज कुमार वर्मा जोन प्रभारी जलकल न0पा0 परिषद पुत्र स्व0 हरीशंकर वर्मा निवासी 3/74 पक्कापुल घाट मण्डी कोतवाली फर्रुखाबाद की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कादरीगेट पर मु0अ0सं0-14/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्तगण निगम उर्फ चिमटा पुत्र मलिया उर्फ सर्वेश निवासी लकूला थाना कादरीगेट, लाला उर्फ शिवम पुत्र वऊआ उर्फ दीपचन्द निवासी लकूला थाना कादरीगेट को चोरी की गयी एक अदद बिजली मोटर कवर मय कोइल व दो ढक्कन मय पुरानी जंजीर लगी हुई तथा एक पाईप कोनिया सहित गिरफ्तार कर लिया।
चोरी के मामले में प्रकाश में आये दो अभियुक्त गिरफ्तार
