फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद के दौरे पर आईं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी की कार नीलगाय से टकरा गयी। जिससे वह बाल-बाल बच गयीं। हालांकि उनकी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी अपने काफिले के साथ बाबा नीब करोरी के दर्शन करने जा रही थीं। रास्ते में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी की कार नीलगाय से टकरा गई। दोपहर तीन बजे हुए इस हादसे में शिक्षा मंत्री बाल-बाल बच गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने रजनी तिवारी को दूसरे वाहन से नीब करोरी पहुंचाया। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी बाबा लक्षणदास के दर्शन करने के लिए नीब करोरी जा रही थी। तेज रफ्तार कार के सामने ग्राम नगला मिड़ई के पास अचानक से नीलगाय आ गई, तभी यह घटना घट गयी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईए हालांकि किसी को चोट नहीं आई। मौके पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुंमार शुक्ल पहुंचे तथा मंत्री रजनी तिवारी को दूसरी गाड़ी से सुरक्षित नीब करोरी धाम पहुंचाया। जिसके बाद उन्होंने नीब करोरी धाम में दर्शन किए। इसके बाद वह जनपद हरदोई के लिए रवाना हो गयीं।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री की कार नीलगाय से टकरायी, बाल-बाल बचीं
