किसानों को घुमंतू गोवंशों से निजात मिलने की उम्मीद
150 गौवंशों को बंद करने की है गौशाला में क्षमता
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि घुमंतू गोवंशों को पकडक़र गौशालाओं में बंद किया जाए, लेकिन गौशालाओं में जगह न होने के कारण घुमंतू गोवंश घूम रहे थे। जिससे किसान, यात्री, राहगीर सभी परेशान थे। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। किसान की फसल घुमंतू गौवंश बर्बाद कर रहे थे। जिसको लेकर गंगापार क्षेत्र में गोवंशों से किसानों की समस्या अधिक नजर आ रही थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए विधायक निधि से अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य ने कई लाखों रुपए की मदद गौशाला में की तथा पल्लव सोमवंशी ब्लॉक प्रमुख ने भी अह्म भूमिका निभाई। जिसके कारण गौशाला बनकर तैयार हुई। अमृतपुर प्रधान ने भी अपनी निधि से सोलर मोटर जैसी कई मूलभूत सुविधायें गौवंशों को मुहैया करार्इं। प्रधान द्वारा गायों के लिए दो गौपालकों को भी रखा गया है। गौशाला में 150 के लगभग गौवंशों की क्षमता है। जिसमें लगभग 80 के करीब गोवंश बंद किए गए। मौके पर पहुंचे विधायक के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वहीं बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी गोवंशों से ना हो उसको लेकर गौशाला का स्थाई निर्माण किया गया है तथा अमृतपुर ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी को गौशाला सुपुर्द कर दी गयी। प्रधान सचिन देव तिवारी ने बताया कि शासन कि मंशा अनुरूप कार्य कर गौवशों की सेवा की जाएगी। वहीं मौके पर तहसीलदार कर्मवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल, फरकरपुर प्रधान शिवदत्त तिवारी, नगला हूषा के प्रधान रामवरन, आसमपुर प्रधान रमाकांत, सचिव आशुतोष दुबे, अशोक शाक्य, श्यामबिहारी अवस्थी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक ने फीता काटकर स्थाई गौशाला का किया उद्घाटन
