Headlines

शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों को नायब तहसीलदार ने दी जेल भेजने की धमकी

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव कुआंखेड़ा बजीर आलम के मजरा दोषपुर के लगभग आधा सैकड़ा महिलाएं एवं पुरुष एकत्र होकर तहसील में अपनी समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह के पास पहुंचे, लेकिन रास्ते में नायब तहसीलदार सृजन कुमार ने रोक लिया और फरियादियों को जमीन पर बिठाकर कड़े शब्दों में फरियादियों को जेल भेजने को धमकी देने लगे।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्रामीणों का कहना है की चकरोड पर दबंग लोग कब्जा किए हुए हैं। यह शिकायत तहसील प्रशासन के पास लेकर गए थे। मगर अधिकारियों ने धमकी भरा संदेश देकर फरियादियों को चिंतित कर दियाष। आए दिन चकरोडों पर अवैध कब्जों की शिकायत होती रहती है। मगर अधिकारी शिकायतों का निस्तारण नहीं करते हैं। उल्टा फरियादियों को जेल भेजने की धमकी देते हैं। यह घोर निंदनीय हैं तथा महिलाओं एवं पुरुषों का अपमान है। दोषपुर के ग्रामीण दबंग के खिलाफ कई बार तहसील प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं और कोई दबंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *