फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बुधवार को तिकोना सब्जी मंडी में स्थित पुष्कर कराटे एकेडमी में नव वर्ष का सेलिब्रेशन केक काटकर मनाया गया। सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया और एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी। कोच सेनसेई पारस भारद्वाज व आरती भारद्वाज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आगे बढ़ो और मेहनत करों, एकेडमी व जनपद का नाम रोशन करों। पारस भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं के साथ केक काटा और नव वर्ष की बधाई दी। इस मौके पर तन्वी, अध्या, पाखी, पुष्कर, अर्पिता, दीक्षा, हर्षित, कृष्ण आदि मौजूद रहे।