फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नव वर्ष पर बड़े बूढ़े हनुमान मंदिर पर मुख्य यजमान सचिन भदोरिया पत्नी निधि भदोरिया, महेंद्र भदोरिया, वीना भदोरिया ने सुंदर कांड पाठ समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। जनपद व परिवार की सुख समृद्धि के लिए सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ। साथ ही बड़े-बूढ़े हनुमान महाराज से नव वर्ष पर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा गया। सुंदर काण्ड पाठ में भक्तों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और माथा टेंका। बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर पहुंचकर सुंदर काण्ड पाठ की चौपाइयां पढ़ते हुए जयकारे लगाये। कमलेश दीक्षित, प्रशांत सिंह, अनुपम तिवारी, नवीन, कौशल, नीतीश वर्मा आदि ने सुंदरकांड का पाठ किया। मंदिर के बड़े पुजारी चंद्र प्रकाश औदिच्य ने भक्तों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जयवर्धन, वीर वर्धन, दीपू, अरुण, नितेश वर्मा, आशीष वर्मा, रितु पाण्डेय, आरेन्द्र, कल्लू दीक्षित, आलोक मिश्रा आदि भक्त मौजूद रहे।