फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नव वर्ष के उपलक्ष्य में गरीब व असहाय लोगों को नि:शुल्क कम्बल वितरित किये गए। जेएनवी रोड स्थित एक पैलेस में कम्बल वितरण कार्यक्रम में शिक्षक व समाजसेवियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खिमसेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पराज सिंह व विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र पाल, डा0 सुभाष पाल, ललित शाक्य मौजूद रहे। एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में कम्बल वितरण के दौरान बड़ी संख्या में गरीब व बेसहारा लोगों को बुलाकर कम्बल बांटे गये। इस कार्य के लिए सभी ने सराहना की। इस मौके पर लगभग ५०० कम्बल वितरित किये गये। इस दौरान अमित पाल, विकास शाक्य, आशीष पाल, गौरव शाक्य, आदि लोग मौजूद रहे।