मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ हुआ नये वर्ष का आगाज

घरों में लोगों ने बनाये लजीज व्यंजन, पुलिस रही एलर्ट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नये वर्ष पर ईश्वर की आराधना करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गयी। नववर्ष पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देकर सुखी जीवन की कामना की और मिठाई खिलाकर नववर्ष की खुशियां बांटीं। बाजारों में विशेषकर होटल व खाद्य पदार्थों की दुकानों पर खूब भीड़ रही। शहर के ऐतिहासिक पांडेश्वर नाथ मन्दिर, शीतला माता मंदिर, भोलेपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगे नजर आये।
रात के १२ बजते ही लोग नये साल के जश्न में डूब गये। युवाओं व बच्चों ने जमकर आतिशबाजी छुड़ायी और नये साल का अपने-अपने तरीके से स्वागत किया। अधिकांश लोगों ने केक काटे। खाने पीने के शौकीन लोगों ने जाम भी छलकाये। हालांकि कहीं पर कोई अनहोनी घटना न हो, इसके लिए पुलिस रात १२ बजे के बाद से ही एलर्ट हो गयी थी। जो हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाये रही। सुबह होते ही लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर माथा टेंका और नया वर्ष सुखमय व्यतीत होने की ईश्वर से कामना की। नगर के ऐतिहासिक पांडेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ के चलते लाइन में लगकर लोगों ने दर्शन किये। इसके साथ ही गुरगांव देवी मंदिर में भी भक्तों की पूजा अर्चना करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। भोलेपुर हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कई भक्तों ने तो गंगा स्नान करने के बाद पूजा अर्चना की। आज के दिन मंदिरों को भव्यता से सजाया गया था। पूरे दिन नये वर्ष का जश्न चलता रहा। लोगों ने अपने-अपने घरों पर कई तरह के पकवान बनवाये और मेहमानों का स्वागत किया। कुल मिलाकर नया वर्ष धूमधाम से मनाया गया। पुलिस भी पूरे दिन एलर्ट रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *