चौपाल लगाकर अधिकारियों ने सुनीं समस्याएं, निस्तारण को गठित की टीम

सैफई, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत हरदोई में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की वर्षों से लंबित समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए संयुक्त टीमें गठित करने का निर्देश दिया। चकबंदी के उपरांत कब्जा परिवर्तन न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) संदीप कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी और तहसीलदार मोहम्मद असलम, नायव तहसीलदार अलख शुक्ल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया। ग्राम प्रधान सर्वेश बाबा के अथक प्रयासों के बाद यह चौपाल आयोजित कराई गई। ग्रामीणों ने बताया कि चकबंदी के बाद उन्हें उनके खेतों का कब्जा अब तक नहीं मिला है। इस कारण वे लगातार एसडीएम, डीएम और अन्य अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को विवश हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही थी। लंबे समय से लंबित इन समस्याओं को लेकर गांव में रोष की स्थिति थी।
चौपाल में अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही कब्जा परिवर्तन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके लिए चकबंदी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर गांव में अभियान चलाया जाएगा। चकबंदी टीम में नरेंद्र वर्मा राकेश कुमार कानूनगो, प्रवेश कुमार लेखपाल और अंकित यादव लेखपाल को शामिल किया गया है। वहीं, राजस्व टीम में अलख शुक्ला नायब तहसीलदार , बलवीर सिंह राजस्व निरीक्षक, पुष्पेंद्र सिंह लेखपाल और अनुराग शुक्ला (लेखपाल) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गांव में चकरोड, नाली, तालाब, श्मशान व अन्य ग्रामसभा की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को भी चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *