स्कूल व बुक डिपो संचालकों के खिलाफ भाकियू करेगा आंदोलन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा गया। ज्ञापन में दर्शाया गया कि निजी स्कूलों एवं सरकारी गैर सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों द्वारा छात्रों से मनमानी एडमिशन फीस के नाम पर और परीक्षा फीस के नाम पर में कई बार शोषण किया जाता है। दूसरी तरफ बुक सेलर मानक के विपरीत अपनी पुस्तकें कई गुना रेट बढ़ाकर बेचते हैं जो गरीब मजदूर किसानों के ऊपर अन्याय एवं खुली लूट है। समस्या का निस्तारण शीघ्र ना हुआ तो संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। विद्यालय अपने मनमाने बुक विक्रेताओं से मिलकर एवं सांठगांठ कर अभिभावकों का शोषण कर रहे है और कमीशन के रुप में मोटी रकम वसूलते है। विद्यालयों में एक समान कापी किताबों के मूल्य घोषित किये जाये। शुल्क एक साल में एक बार लिया जाये। प्रवेश शुल्क कम कर निर्धारित किया जाये आदि मांगें शामिल है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अखण्ड प्रदेश के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार उर्फ बबलू दीक्षित, जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी, अजय शुक्ला, दिनेश तोमर आदि लोग मौजूद रहे।
भाकियू अखण्ड प्रदेश के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
