अयोध्या राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामनगरी में भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज शनविरा (11 जनवरी) को अयोध्या पहुंचेगे और रामलला का अभिषेक करेंगे. इस बीच सीएम योगी ने बेहद सुंदर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिसमें वो भगवान राम की पूजा अर्चना करते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में एक फोटो प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भी है जहां वो प्रधानमंत्री के साथ दिख रहे है. राम मंदिर के पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने देशवासियों को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने रामचरित मानस के रचेयता गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई का जिक्र किया और लिखा- ‘हम चाकर रघुवीर के…जय श्री राम!’ इन पंक्तियों का अर्थ है कि हम सिर्फ भगवान श्रीराम के सेवक हैं.
राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के द्वारा आज से तीन दिन का वृहद आयोजन किया जा रहा है. इस उत्सव को हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से प्रतिष्ठा द्वादशी का नाम दिया गया है. इस अवसर पर आज से राम मंदिर परिसर में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सीएम आज सबसे पहले मंत्रोच्चारण के साथ रामलला को अभिषेक करेंगे, दोपहर 12.20 बजे आरती होगी.
होगा लाइव प्रसारण, घर बैठे रामलला के दर्शन कर सकेंगे लोग अयोध्या को दिव्य रूप में सजाया गया है, और राम मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। तीनों दिन मंदिर परिसर में दीपों और रोशनी से सजावट की जाएगी। इस आयोजन का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा, ताकि लाखों राम भक्त रामलला के दर्शन कर सकें।
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees arrive at Ayodhya Ram temple on the occasion of the first anniversary of 'Pran Pratishtha' pic.twitter.com/d0hgRxYXpc
— ANI (@ANI) January 11, 2025
#WATCH | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "पहली वर्षगांठ बहुत खूबसूरती से मनाई जा रही है। पूरे अयोध्या शहर को सजाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे और आरती… pic.twitter.com/XmYS24xtiU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2025
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कहा, “पहली वर्षगांठ बहुत सुंदर तरीके से मनाई जा रही है। पूरे अयोध्या शहर को सजाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आयोजन में शामिल होंगे और आरती भी करेंगे। श्रद्धालु पहले ही बड़ी संख्या में यहां एकत्रित हो चुके हैं।”