शिकायत करने पर पुलिस ने पीडि़त का ही कर दिया चालान
न्याय न मिला तो जायेंगे मुख्यमंत्री के दरबार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस की शह पर दबंगों ने खेत में गड़े कई बीघा आलू जोत डाले। पीडि़त फोन पर न्याय की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस नहीं मानी। इस संदर्भ में पीडि़त ने डीएम, एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी।
थाना शमशाबाद के ग्राम अजीजाबाद नगरिया निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र श्याम लाल वर्मा ने की शिकायत में दर्शाया कि उसकी भू-खण्ड गाटा सं0-502 रकबा 0.0320 हे0 व भू-खण्ड गाटा सं0-1540 रकबा 0.2950हे0 व 1539 रकबा 0.2020हे0 स्थित ग्राम खरीदपुर मंगलीपुर पर0 शमसाबाद पश्चिम तह0 कायमगंज का संक्रमणीय भूमिधर मालिक व काबिज है और कृषि कार्य करता चला आ रहा है। गांव के ही दबंग लालाराम, धर्मपाल, भजनलाल पुत्रगण नालूम, राजू पुत्र इतवारी का वर्तमान भू-खण्ड प्रार्थी के भू-खण्ड से दो मेढ़े दूर है, परन्तु विपक्षीगण जो बहुत ही दबंग व झगड़ालू किस्म के व्यक्ति है। एवं वर्तमान ग्राम प्रधान ओम प्रकाश के नजदीकी है। प्रार्थी के भू-खण्ड को पुलिस के सहयोग से बल पूर्वक कब्जा करने के उद्देश्य से 1 नवम्बर दोपहर के समय एकराय होकर प्रधान पुत्र मुकेश के साथ लाठी-डंडा लेकर आये और गड़े आलू उखाडऩे लगे। रोकने पर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और लाठी-डंडों से मारापीटा। डायल 112 पर पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस नहीं आयी। वहीं विरोधी की मदद कर रहे प्रधान ने पीआरडी दरोगा व सिपाही उमेश शर्मा को मौके पर भेजा, जो मुझे पकडक़र ले आये और मेरा शांतिभंग में चालान कर दिया। जब मैंने हल्का के दरोगा सुरेश कुमार को पूरी घटना बतायी तो वह मुझे ही उल्टा डांटने लगे और कहा कि तू ज्यादा विरोध करेगा तो १४ दिन के लिए जेल भेंज देंगे। सोमवार को जब मैं इस संदर्भ में मुख्यालय उच्चाधिकारियों से शिकायत करने आये थे, तभी विपक्षियों ने पुलिस के सहयोग से जिस खेत में मेरे आलू गड़े थे, टै्रक्टर चलाकर जोत दिया। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष व सीओ को दी तो उन्होंने अनसुनी कर दी और कहा कि 112 पर कहो। डायल 112 पर भी शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। कई बार पुलिस अधीक्षक को भी फोन किया, उनने न उठाकर पीआरओ ने फोन उठाया, वहां से भी कोई न्याय नहीं मिला। पीडि़त का कहना है कि जिला स्तर पर न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटायेंगे।
पुलिस की शह पर दबंगों ने खेत में गड़े आलू जोत डाले
