खून पसीने से तैयार की गयी फसलों को कर रहे नष्ट
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अन्नदाता पर एक तो मौसम की मार, दूसरे क्षेत्र में आवारा अन्ना जानवरों का आतंक। जिससे किसान खासा परेशान है। पीडि़त किसानों ने आवारा गौवंशों से निजात दिलाये जाने की मांग की है।
जानकारी केे अनुसार नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गांव जाफरनगर में एक तो अन्नदाता मौसम की मार से परेशान है, दूसरे अन्ना गोवंशों से परेशान है। जिससे किसान खासा परेशान है। बताते चलें कि एक तो अन्नदाता मौसम की मार से परेशान है मौसम खराब होने से अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है,ं वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत नवाबगंज क्षेत्र में लहलहाती रवि की फसल में आवारा अन्ना जानवरों का आतंक है। जो की सरेआम खेतों को खड़ी फसलों को खा रहे हैंं। किसानों का कहना कि खून पसीने से तैयार की गयीं फसलों को अन्ना जानवर खाकर नष्ट कर रहे हैं। उन्होंने कई बार अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं है। वह कहां तक अपनी फलसों की रखवाली करें। शाम तक वह खेतों पर रहते हैं, लेकिन रात में जैसे ही खेतों से जाते हैं, वैसे ही आवारा जानवर खेतों में घुस जाते हैं और गेहूं की फसल को खाकर नष्ट कर देते हैं।
एक तो मौसम की मार, दूसरे अन्ना पशुओं की भरमार
