भगवान विमलनाथ चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले लगा शिविर
कंपिल, समृद्धि न्यूज। भगवान विमल नाथ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय विमला देवी झावेरी की स्मृति में जैन चिकित्सालय कंपिल में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन शनिवार को पुखराज डागा व उदयपाल सिंह यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में 500 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई। जिसमें दोपहर को डाक्टर गौरव सिंह ने 85 मरीजों के आंखों का आपरेशन किया। आपरेशन के बाद देखभाल के लिए दो दिनों तक मरीजों को चिकित्सालय में रखा जाएगा तथा चिकित्सकीय सुविधाएं सहित दवाई, खाना, चश्मा आदि नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। शिविर के आयोजक समाजसेवी पुखराज डागा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य उन लोगों को मदद पहुंचाना है। जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और धन के अभाव में नेत्रों का इलाज नहीं करा पाते। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए आयोजित इस कैंप में शनिवार को 110 से ज्यादा लोग ऐसे पहुंचे जिन्हें डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया था। पुखराज डागा ने कहा कि जैन अस्पताल कंपिल में नि:शुल्क परीक्षण व ऑपरेशन इस शिविर के बाद भी जारी रहेंगे। कंपिल के उद्योगपति एवं समाजसेवी पुखराज डागा ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ट्रस्ट सामाजिक कार्य करने में हमेशा अग्रसर रहता है। जिनके चलते आज नि:शुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी बीमारी इलाज बहुत महंगा होता जा रहा है। यह शिविर गरीबों के लिए वरदान साबित होते हैं। इस दौरान अरुणा डागा, रामानंद मिश्रा, लालाराम शाक्य, खुनू मिश्रा, सचिन पांडे, किशनू चतुर्वेदी, नोहिल खान, विजयपाल वर्मा, प्रदीप, हिमांशु, जीशान खान, चिराग आदि लोग मौजूद रहे।
नि:शुल्क नेत्र शिविर में 85 मरीजों की आँखों का हुआ आपरेशन
