दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के बाद हुई बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में दो दिनों से मौसम काफी खराब है. कहीं तेज आंधी आ रही है तो कहीं बारिश हो रही है. बीते गुरुवार को जहां नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज धूल भरी आंधी और बारिश हुई थी तो वहीं शुक्रवार को भी देर शाम तेज आंधी आई. तेज आंधी के बाद अब बारिश भी शुरू हो गई है. कई इलाकों में पेड़ गिर गए हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस सड़क पर पड़े पेड़ों को हटवाने में जुटी है, ताकि कहीं पर जाम न लगने पाए.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला. कई इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं. इसके बाद बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में प्रतिकूल मौसम की स्थिति की चेतावनी दी और दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, धूल भरी आंधी के बाद गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और 40-80 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसे लेकर लोगों से सतर्क रहने और खुले स्थानों पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. इससे पहले गुरुवार को भी तेज हवाओं और बारिश की वजह से मौसम में बदलाव आया था. कुछ जगहों पर आंधी चलने के साथ हल्की बारिश भी हुई थी. वहीं शुक्रवार के लिए भी चेतावनी जारी कर दी गई है. आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली में लोधी रोड पर सड़क के किनारे लगे सैकड़ों पेड़ गिर पड़े. पुराने और बड़े पेड़ तेज हवा के आगे नहीं टिक पाए. दिल्ली पुलिस के जवानों ने पेड़ों को रोड से हटाया. लोधी थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि कई जगहों से पेड़ गिरने की सूचना मिल रही है. एक जगह पर पैदल चल रहे व्यक्ति के ऊपर पेड़ गिर पड़ा, जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौसम विभाग ने पहले ही जताया था अनुमान

मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया था कि शुक्रवार दिल्ली-NCR में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान सही निकला और शुक्रवार को अचानक मौसम खराब हो गया.दिल्ली में भी नजफगढ़, पालम, द्वारका, उत्तमनगर, महिपालपुर, धौलाकुआं और एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली. इससे रास्तों से जा रहे लोगों की गाड़ियों की रफ्तार थम गई.

लोग सड़क के किनारे अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी कर आंधी रुकने का इंतजार करने लगे. कमोबेश यही हाल नोएडा में भी रहा. तेज धूल भरी आंधी ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई. लोगों का पैदल चलना मुहाल हो गया. नोएडा के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई.

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने पहले ही आंधी चलने और हल्की बारिश का अनुमान जताया था. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार रातभर छिटपुट बूंदाबांदी हुई और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक था. बूंदाबांदी से तापमान में कुछ कमी आई, जिससे यहां पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी घटनाएं सामने आई हैं. यहां के सराय रोहिल्ला इलाके में पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं आईटीओ इलाके में पोल गिरने के चले ट्रैफिक प्रभावित हुआ. वहीं मौसम में बदलाव के चलते 15 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि कई फ्लाइट्स डिलेड हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *