समृद्धि न्यूज। पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान में बीएलए यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक सेना संग खून की होली खेली है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलन के मच कुंड इलाके में गश्त पर निकली पाकिस्तानी सेना के वाहन पर एक रिमोट कंट्रोल के जरिए आईईडी से हमला किया। इस हमले में 12 पाकिस्तानी सेना के सैनिकों की मौत हो गई है।
#BREAKING: Baloch Liberation Army’s Special Tactical Operations Squad (STOS) targeted a Pakistan Army vehicle in a remote controlled IED attack in Mach Kund Area of Bolan, while they were preparing military operation. 12 Pakistan Army soldiers neutralised by BLA. pic.twitter.com/2nd3Z9mo9D
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 7, 2025
जानकारी के मुताबिक, पहलगाम पर आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के बुरे दिन चल रहे हैं। हमले के बाद से भारत की ओर से कड़ी कार्रवाई करते हुए उस पर कई तरह की पाबंदी लगा दी गई। फिर बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया। अब बलोच ने भी पाकिस्तान को गहरा जख्म दे दिया है। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर आईईडी से धमाका कर दिया, जिसमें 12 जवानों की मौत हो गई। बलूच लिबरेशन आर्मी के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन ने बोलन के माच कुंड क्षेत्र में एक रिमोट कंट्रोल आईईडी से बड़ा धमाका कर दिया। इस धमाके के जरिए उन्होंने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी को निशाना बनाया, जिसमें 12 जवानों की मौत हो गई, यह हमला तब किया गया जब जवान किसी मिलिट्री ऑपरेशन में जा रहे थे।
धमाके के बाद हवा में उड़ गए सेना के जवान
पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच क्षेत्र में सुरक्षाबल की एक गाड़ी पर घात लगातार आईईडी से हमला किया गया। लेकिन हमले की फुटेज अब सोशल मीडिया पर सामने आई है। फुटेज में दिख रहा है कि धमाके के बाद गाड़ी में सवार जवान कई मीटर तक हवा में उड़ गए। जवानों के चिथड़े भी हो गए।