हरदोई, समृद्धि न्यूज। रविवार रात थाना साड़ी के सुदनीपुर गांव में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात कर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए।खेल विभाग से सेवा निवृत्त कर्मचारी गयालाल के घर को निशाना बनाते हुए लगभग 25 लाख रुपये से अधिक के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि चोर मकान के पीछे की दीवार तोड़कर छत के रास्ते घर में घुसे और अंदर पहुंचते ही कमरों के ताले तोड़ दिए। इस दौरान गयालाल की पत्नी बिटोली देवी, बेटी गीता और नातिन खुशबू आंगन में सो रही थी। सुबह करीब पांच बजे जब बिटोली जागी तो देखा कि कमरों के ताले टूटे पड़े हैं और सामान बिखरा हुआ है।
चोर लगभग तीन सोने के हार,चार लर,पांच माला,पंद्रह अंगूठियां, आठ जोड़ी पायल, कई कंगन और करीब 80 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। चोरी किए गए बक्से बाद में खेत में टूटे हुए मिले।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।क्षेत्र में तीन दिनों में तीसरी बड़ी चोरी से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस केवल औपचारिकता निभा रही है, जबकि चोरों का गिरोह खुलेआम सक्रिय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से
रात्रि गश्त बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
