हरदोई, समृद्धि न्यूज। सोमवार को दोपहर हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम पीलामहुआ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतेंद्र सिंह उर्फ अतुल के पिता रणजीत सिंह 60 वर्ष पुत्र इकबाल सिंह ने बीमारी और मानसिक तनाव से तंग आकर तमंचे से खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि रणजीत सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।एक माह पूर्व भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। इसके बाबजूद वह बीमारी और मानसिक तनाव से पूरी तरह उबर नहीं पाए।मृतक रणजीत सिंह ने दोपहर को देशी तमंचे से गोली मार ली।घटना के समय की दोनो बहुएं टीवी देख रही थीं।तभी रणजीत सिंह अपने कमरे में गए और तमंचे से सीने में गोली मार ली।गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़ कर कमरे में गए,लेकिन तब तक रणजीत सिंह लहूलुहान होकर गिर पड़े।अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार ब्लाक टोडरपुर की ग्राम पंचायत पीलामहुआ की प्रधान रामकली के प्रधान प्रतिनिधि के रूप में उनके पति अतेंद्र सिंह उर्फ अतुल पंचायत संचालन करते हैं। मृतक के चार पुत्र हैं जिनमें अतेंद्र,अनिल, शिवम और विमल सिंह हैं।मृतक की पत्नी का निधन कई वर्ष पूर्व हो चुका है।
सूचना पर सीओ हरियावां अजीत सिंह चौहान व थाना प्रभारी वीर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि उनके पिता लंबे समय से बीमार थे,जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
