अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। विशेष सचिव की नाराजगी के बाद आखिरकार फार्मासिस्ट पर गाज गिर गयी और उनका तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर दूसरे फार्मासिस्ट की तैनाती की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर का विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन विभाग मनोज कुमार राय ने निरीक्षण किया था। जिसमे जनरल वार्ड व इमरजेंसी वार्ड में बेड पर चादर खराब मिली थीं। जिस पर विशेष सचिव ने फार्मासिस्ट आलोक कटियार पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। विशेष सचिव की नाराजगी के बाद आखिरकार फार्मासिस्ट पर तबादले की गाज गिर गयी। रविवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी आरिफ सिद्दीकी ने फार्मासिस्ट आलोक कटियार को सीएचसी से हटाकर सरह पीएचसी के लिए तबादला किया है। वहीं सरह में तैनात फार्मासिस्ट ज्ञानपाल सिंह को सीएचसी राजेपुर के लिए तबादला किया है।
विशेष सचिव की नाराजगी के बाद फार्मासिस्ट पर तबादले की गाज
