नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। आगामी बकरीद व गंगा दशहरा के त्योहार को लेकर थाना अध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक बुलायी तथा मौजूद लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही त्योहारों का शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की सबसे अपील की।
कस्बा नवाबगंज स्थित थाना प्रांगण में थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने आगामी त्यौहार बकरीद तथा गंगा दशहरा को लेकर कस्बे के संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक बुलायी। बैठक के दौरान त्योहारों के मद्देनजर सभी लोगों से आवश्यक सुझाव लिए गए। थानाध्यक्ष ने मौजूद लोगों से अपील की कि वह त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनायें। त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आते हैं। ऐसे में शांतिपूर्ण त्योहार मनाने से खुशी का आनन्द दोगुना हो जाता है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र, दरोगा हेमंत कुमार, हाफिज शान मोहम्मद, हाफिज आरिफ खान, जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य, मनोज यादव, सर्वेश राजपूत, प्रमोद कुमार राजपूत, नमन यादव, फारूक अली, इमरान खान आदि लोग मौजूद रहे।
आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
