कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाने से आधा किलोमीटर की दूरी पर चोरों ने स्वर्ण आभूषणों की दुकान से लाखों के गहने चोरी कर लिये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने शीघ्र घटना का खुलासा करने की बात कही। फिलहाल चोरी की घटना से सर्राफा व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दाऊद सरैया निवासी आफताब खां पुत्र अलीदराज ने थाना कमालगंज में शिकायत कर बताया पीडि़त की रोड पर सोने चांदी, सरिया सीमेंट की दुकान है। जिसमें कल दिनांक 31.०6.२०25 की रात में किसी अज्ञात चोरों ने पीडि़त के छत की जीने की कुंडी तोडक़र एवं सोने चांदी की दुकान के केबिन का लॉक तोडक़र दुकान में राखी 2 किलो 519 ग्राम चांदी के नए आभूषण एवं पुरानी चांदी और सरिया सीमेंट की गोलक से 4600 रुपये अज्ञात चोर चुरा ले गए। दिनांक ०१.०६.२०२५ को सुबह ८:00 बजे लगभग पीडि़़त जब अपनी दुकान खोलने आया, तो उसे घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटनास्थल की जांच की एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल और कहा की जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
थाने से आधा किलोमीटर की दूरी पर सर्राफा दुकान से चोरी
