खेल को खेल भावना से खेलें: शैलेश पटेल

राजगढ़ मिर्जापुर /विकासखंड राजगढ़ के नदीहार में संचालित किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ के खेल मैदान में मंगलवार को दोपहर में किसान कप ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष शैलेश पटेल समाजवादी पार्टी मुख्य अतिथि द्वारा फिता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत सुजीत पटेल प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अपना दल यश के द्वारा का माल्यार्पण व अंग वस्त्र देखकर स्वागत किया गया। पंकज पटेल ने वशिष्ठ अतिथि मिथिलेश पटेल कोषाध्यक्ष किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उद्घाटन मैच ददरा एवं चौखडा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चौखड़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में चौखड़ा ने तीन विकेट खोकर 125 रन बनाया। जिसका पीछा करते हुए ददरा की टीम आठ ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा 28 रन एवं दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उपस्थित रही। मैच आयोजक सुजीत पटेल ने कहां की खेल का ऐसा माध्यम है जहां पर कोई भी खेल सकता है। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। राजू सिंह उर्फ गब्बर ,संत वीर मौर्य, पुन्नू यादव, संतोष पाठक समाजसेवी, अनिल सिंह पटेल अध्यक्ष मड़िहान ब्लॉक, अमित कुमार सिंह, पंकज सिंह, अजय पटेल, बीपी यादव, मनीष पटेल, आनंद श्रीवास्तव, सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *