नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत रुख से अवगत कराने के लिए विश्व की राजधानियों की यात्रा पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मंगलवार शाम मुलाकात की। पीएम ने सरकारी आवास 7ए लोक कल्याण मार्ग पर इसकी मेज़बानी की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न देशों में हुई अपनी बैठकों के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास (7ए लोक कल्याण मार्ग) पर सात सर्वदलीय डेलिगेशन के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान सभी सदस्यों ने विभिन्न देशों में अपनी बैठकों के बारे में पीएम मोदी को बताया। डेलिगेशन में अलग-अलग दलों के सांसद, पूर्व सांसद और राजनयिक शामिल थे, जिन्होंने पूरी दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाब किया। आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दुनिया के सामने साझा किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय डेलिगेशन ने 33 देशों का दौरा किया था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखने के लिए अलग-अलग देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था। जिन सात सांसदों ने डेलिगेशन का नेतृत्व किया, उनमें कांग्रेस से शशि थरूर, बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, जदयू से संजय कुमार झा, बीजेपी से बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी-एसपी से सुप्रिया सुले और शिंदे शिवसेना से श्रीकांत शिंदे शामिल थे। सर्वदलीय डेलिगेशन ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया।