चौथी बार टला प्रक्षेपणय फाल्कन-9 रॉकेट में आई तकनीकी खराबी, शुभांशु शुक्ला को आज शाम भरनी थी उड़ान

समृद्धि न्यूज। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोगों को आईएसएस लेकर जाने वाले अंतरिक्ष यान-एग्जियोम-4 का प्रक्षेपण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। स्पेसएक्स ने यह एलान किया। स्पेसएक्स ने बताया कि पोस्ट स्टैटिक फायर बूस्टर के निरीक्षण के दौरान फाल्कन-9 रॉकेट में ऑक्सीजन लीक की समस्या पाई गई। जिसकी मरम्मत के लिए इंजीनियरों ने और समय मांगा है। ऐसे में प्रक्षेपण को फिलहाल टाल दिया गया है।
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष में जाने के सपने पर ब्रेक लग गया है। शुभांशु और 3 अन्य को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाने वाले एक्सिओम.4 मिशन (Axiom-4 mission) को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि इंजीनियरों ने स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में रिसाव की मरम्मत के लिए और समय मांगा है।
स्पेसएक्स ने यह ऐलान किया कि वह पोस्ट-स्टेटिक बूस्टर जांच के दौरान पहचाने गए लिक्विड ऑक्सीजन रिसाव की मरम्मत के लिए एक्सिओम-4 मिशन के फाल्कन-9 की लॉन्चिंग से पीछे हट रहा है। स्पेसएक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा पोस्ट स्टेटिक फायर बूस्टर निरीक्षण के दौरान पहचाने गए एलओएक्स रिसाव की मरम्मत के लिए स्पेसएक्स टीमों को अतिरिक्त समय देने को लेकर AX-4 के बुधवार के फाल्कन 9 लॉन्चिंग से पीछे हट रहा है।
स्पेसएक्स ने यह भी कहा एक बार इसके पूरा हो जाने और रेंज की उपलब्धता को देखते हुए हम लॉन्चिंग की नई तारीख का ऐलान करेंगे। शुभांशु शुक्ला करीब 41 साल बाद बतौर भारतीय अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाले थे। अब इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इससे पहले राकेश शर्मा ने सोवियत संघ के इंटरकॉस्मोस कार्यक्रम के जरिए 8 दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा की थी।

Square profile picture
SpaceX
@SpaceX
Standing down from tomorrow’s Falcon 9 launch of Ax-4 to the

to allow additional time for SpaceX teams to repair the LOx leak identified during post static fire booster inspections. Once complete – and pending Range availability – we will share a new launch dateImage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *