डीपीबीपी में मां सरस्वती पूजन के साथ काव्यगोष्ठी का हुआ आयोजन

कवियों व साहित्यकारों को किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तेइसंवा मां सरस्वती पूजन एवं काव्यपाठ श्याम कुमार चतुर्वेदी परवाना की अध्यक्षता में डीपीबीपी कालेज में आयोजित हुआ। ज्ञान कला एवं अधिष्ठाती देवी मां बागेश्वरी का कालेज परिसर स्थित मंदिर में पूजन किया गया। संचालन संयोजक ब्रज किशोर सिंह किशोर व उपकार मणि उपकार ने किया। काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ कवि राजेश निराला एवं युवा कवि राममोहन शुक्ला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन पूजन के साथ हुआ। कवियों के अलावा समाजसेवियों व अन्य लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। साथ ही मां बागेश्वरी को प्रणाम कर सभी कवियों ने अपनी अपनी रचनाएं पढ़ी। रामावतार शर्मा इंदू, राजेशनंद बाजपेई, राजेश निराला, विशाल श्रीवास्तव, राजगौरव पांडेय, डा0 यशवंत सिंह राठौर, विनोद कुमार उपाध्याय, मुनीश चंद्र दीक्षित, सुरेश चंद्र शर्मा, गणेश शंकर शुक्ला, संजय मिश्रा, सुरेंद्रनाथ सक्सेना, निमिष टंडन, उपकार मणि उपकार, ब्रजकिशोर सिंह किशोर, प्रियांशु पांडेय, अनुराग दीक्षित, राममोहन शुक्ला, कलमकार दिलीप कश्यप, रामशंकर अवस्थी, नलिन श्रीवास्तव, संजीव यादव, शैलेश सक्सेना, शिवाशीश पाल, जगमोहन गौतम, कृष्णकांत मिश्र अक्षर, गीता भारद्वाज, पूनम पाठक, गणेश शुक्ल, रत्ना पाल, दिनेश अवस्थी, राजेश हजेला, अर्चना मिश्रा, हेमलता मिश्रा आदि दर्जनों रचनाकारों ने रचनाएं पढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *