फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान कई वाहनों का चालान किया। साथ ही पेट्रोल पंपों पर छापेमारी कर नो हेलमेट नो फ्यूल का पूरी तरह से अनुपालन करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि अगर छापेमारी के दौरान बगैर हेलमेट पेट्रोल देते पकड़ा गया, तो जुर्माने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ट्रैफिक इंचार्ज सत्येन्द्र कुमार, रोडवेज बस अड्डा चौकी प्रभारी कपिल कुशवाहा, हेड कांस्टेबिल ट्रैफिक आरिफ, मोहित ने संयुक्त रुप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने टेंपो व ई-रिक्शाचालकों का चालान किया। जिससे वाहन चालकों में हडक़ंप मच गया। वहीं एक प्राइवेट का अनियमिततायें मिलने पर चालान काटा तथा जुर्माना वसूला। इस कार्यवाही से वाहन चालक इधर उधर से वाहन निकालते नजर आये।
पेट्रोल पंप मालिक नो हेलमेट नो फ्यूल का नहीं कर रहे अनुपालन
फर्रुखाबाद। शासन व प्रशासन के आदेश पर २६ जनवरी से लागू नो हेलमेट नो फ्यूल कानून का पेट्रोल पंप संचालक अनुपालन नहीं कर रहे हैं। अधिकांशत: लोग बगैर हेलमेट के ही पेट्रोल डलवाते हैं, क्योंकि आज के दौर में लगभग ७५ प्रतिशत लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं, तो फिर ऐसे में सरकार के आदेश का अनुपालन कैसे हो ? यह बात समझ से परे है। वहीं जब ट्रैफिक इंचार्ज सत्येन्द्र कुमार ने बद्री विशाल डिग्री कालेज के पास स्थित लाला रामशरण अग्रवाल पंप पर छापेमारी की, तो अधिकांश लोग उन्हें बगेर हेलमेट पेट्रोल डलवाते दिखायी दिये। जिस पर उन्होंने मैंनेजर को सख्त निर्देश दिये कि यदि बगैर हेलमेट किसी को पेट्रोल दिया, तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस ने टेंपो, ई-रिक्शा व बस का किया चालान
