खेमका मर्डर केस: बेऊर जेल पहुंची पुलिस, चल रही छापेमारी

समृद्धि न्यूज। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात राज्य के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस बीच पटना के बेऊर जेल में पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि मामले पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा है कि दोषियों को घर में घुसकर मारेंगे।
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात को मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद से ही पूरे पुलिस महकमे में हडक़ंप मचा हुआ है। इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं पूरे शहर में इस वारदात के बाद सनसनी फैली हुई है। पुलिस अब इस मामले में पटना के बेउर जेल पहुंची है जहां पर जांच की जा रही है। जोनल आईजी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी चल रही है। पुलिस की टीम फिलहाल जेल में हर एक बैरक को खंगाल रही है और इस हत्याकांड से जुड़े सबूत ढूंढने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया है कि हत्याकांड के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि गोपाल खेमका पर बेहद बेरहमी से हमला कर इस हत्या को अंजाम दिया गया।

बेऊर जेल से जुड़े हो सकते हैं हत्याकांड के तार: एसएसपी

पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर और अनुसंधान में कुछ लीड मिली है जिसके कारण पटना के बेऊर जेल में छापेमारी चल रही है। अभी इस विषय में मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता हूं, लेकिन हम लोग सही रास्ते पर चल रहे हैं और बहुत जल्दी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। बेऊर जेल से इस हत्याकांड के तार जुड़े हुए हो सकते हैं, इसी के लिए वहां पर छापेमारी चल रही है।

जांच के लिए लगायी एसटीएफ, जल्द होगा खुलासा: डीजीपी

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को जांच में लगाया गया है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। यह एक अत्यंत दुखद घटना है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले के हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक साल के भीतर चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *