ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट वालों की पुलिस ने ली खबर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिससे वाहन चालकों में खलबली मच गयी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कायमगंज कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और बिना कागजात की जॉच की गई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर कायमगंज कोतवाली मन्डी चौकी इन्चार्ज अवदेश कुमार, हमराह कांस्टेबिल अंकित गंगवार ने गहन वाहन चेकिग अभियान चलाया। उस दौरान ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और बिना कागजात गाड़ी चलाने वालों की पुलिस ने खबर ली। जिससे वाहन चालकों में खलबली मच गयी। मन्डी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार ने बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना अभियान के दौरान कई वाहनो की तलाशी ली गयी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि घर से निकलते समय अपने वाहन सम्बन्धित सभी दस्तावेज और हेलमेट अवश्य साथ रखें। उन्होंने कहा यह अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *