प्रधानजी कर रहे मजदूरी, प्रधानी चला रहे दबंग

खड़ंजा उखाड़ ले गये, विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड क्षेत्र में दलित प्रधान के प्रतिनिधियों के दबदबे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि प्रतिनिधि ग्राम पंचायत की गली के खड़ंजे को उखाडक़र अपने घर ले गये। वहीं प्रधान को अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए मजदूरी करनी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलेमपुर दूंदेमई के ग्रामीणों के बताएं अनुसार यहां के दलित प्रधान प्रमोद कुमार जो कि अपना मजदूरी करके पालन पोषण करते हंै तथा ग्राम पंचायत में ही मनरेगा योजना के तहत राज मिस्त्री का काम करते हैं। वहीं उनकी प्रधानी उनके प्रतिनिधि दबंग एक जाति विशेष के व्यक्ति चला रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार तथा ग्रामीणों के बताएं अनुसार ग्राम पंचायत के मजरा नगला नट में सडक़ खड़ंजा बीते 8 महीने से उखड़ा हुआ पड़ा है। जो खड़ंजा दबंग प्रधान प्रतिनिधि अपने घर उठा ले गए हैं। उससे गली में प्रधान प्रतिनिधियों ने कोई निर्माण कार्य नहीं कराया। वहीं ंग्राम प्रधान ने दबी जुबान से बताया कि वह जब ग्राम पंचायत की कोई बात की जानकारी करना भी चाहते हैं तो दबंग प्रतिनिधि उनको गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। प्रधान प्रतिनिधियों से प्रधानी का लेखा जोखा मांगने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। प्रधान डरते हैं कि वह उनके साथ कोई अनहोनी घटना न कारित कर दें, लेकिन इस बाबत ग्राम पंचायत से लेकर विकास खंड स्तर तक के अधिकारियों कर्मचारियों को इसकी पूरी जानकारी है, लेकिन दबंगों की पहुंच ऊंची होने के कारण उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *