फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालय का समय परिवर्तन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रधानाचार्य परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि अत्याधिक गर्मी पडऩे के कारण विद्यालय के समय में परिवर्तन की आवश्यकता है। प्रात: 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय का समय निर्धारित किया जाये। जिससे छात्रों को अत्याधिक गर्मी के प्रकोप से राहत मिले। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डा0 संदीप कुमार चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री डा0 बृजभूषण सिंह, संतोष त्रिपाठी, डा0 विनीत चौहान, अनिल मिश्रा, राघवेन्द्र मिश्रा, डा0 धर्मेन्द्र रघुवंशी आदि लोग मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य परिषद ने विद्यालय समय परिवर्तन की उठाई मांग
