Headlines

पीडब्ल्यूडी मंत्री का शमशाबाद में हुआ जोरदार स्वागत.

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता के आवास पर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया तथा शमशाबाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के सकरे मार्गों का चौड़ीकरण कराए जाने की मांग की। शनिवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का काफिला शमशाबाद से निकला। जहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता के आवास मोहल्ला दलमीर खां में उनका जोरदार स्वागत सत्कार कर माल्यार्पण किया गया। भाजपा नेताओं ने 25 किलो की माला पहनाकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही नगर पंचायत शमसाबाद की सीमा से सटे मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की। नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद की सीमा से सटे मार्गों के चौड़ीकरण तथा सुंदरीकरण कराए जाने की मांग में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र के सकरे मार्गों के चौड़ीकरण की मांग ब्लॉक प्रमुख ससुर एवं प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत ने की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पति ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता के साथ लोक निर्माण मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। भाजपा नेताओं ने ज्ञापन के जरिए शमशाबाद से चिलसरा मार्ग का चौड़ीकरण, शमशाबाद से इमादपुर कायमगंज मार्ग का चौड़ीकरण, बिरया डांडा व कुआंखेड़ा खास से कायमगंज मार्ग का चौड़ीकरण, नीबलपुर से अलेपुर मार्ग का चौड़ीकरण, शमशाबाद बाईपास मार्ग मंडी समिति शमसाबाद से पलिया होते हुए ढाईघाट मार्ग सड़क चौड़ीकरण की मांग की गई। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता विजय गुप्ता तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि अगर शमशाबाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों का चौड़ीकरण होगा तो दुर्घटनाएं नहीं होगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ससुर रामकिशोर राजपूत भी मौजूद रहे। उन्होंने भी अपने विकास खंड क्षेत्र शमशाबाद के साथ विकास कार्य तथा मार्गों के चौड़ीकरण की मांग उठाई। इस दौरान दौरान ब्लाक प्रमुख पति राजवीर राजपूत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज राजपूत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *