समृद्धि न्यूज। भारतीय रेलवे ने बड़े बदलाव की तैयारी की है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने का प्रस्ताव दिया है। 1 जुलाई, 2025 से केवल सत्यापित (वेरीफाइड) यूजर ही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे।
भारतीय रेलवे ने चार्टिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने वेटिंग टिकट वालों को बड़ी राहत देते हुए चार्ट तैयार करने का समय बढ़ा दिया है। अब ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले चार्ट तैयार किया जाएगा। अभी तक रेलवे ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करता था जिससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आखिरी वक्त तक टिकट कंफर्म होने का इंतजार करना पड़ता था। यह उन यात्रियों के लिए एक बड़ी परेशानी बन जाता है जो दूर-दराज से ट्रेन पकडऩे आते हैं। सुबह 2 बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे ही बना दिया जाएगा। बाकी ट्रेनों के लिए चार्ट अब ट्रेन के रवाना होने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
इस बदलाव से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को समय रहते जानकारी मिल जाएगी, जिससे वे वैकल्पिक यात्रा योजना बना सकेंगे। खासकर ग्रामीण इलाकों या शहरों के उपनगरों से आने वाले यात्रियों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।