छिबरामऊ, समृद्धि न्यूज़। गणतंत्र दिवस समारोह जुगल शीतला सीनियर सेकेंडरी स्कूल छिबरामऊ, विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जुगल शीतला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक हिमांशु सक्सेना एवं JSITM के प्राचार्य आलोक पांडे के ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षकों ( संदीप वर्मा, आकाश, अल्का अंकित दुबे, नीतू एव नीरज आदि) और छात्रों ( कनिष्का, रिया आदि) ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने भारतीय संविधान और देश की स्वतंत्रता के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान दो छात्रों (तन्मय कक्षा 6A, स्वर्णिमा कक्षा 12) ने अपनी मधुर आवाज में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिनकी प्रस्तुति ने सभी के दिलों को छू लिया। उनके गीतों ने पूरे माहौल में जोश और प्रेरणा का संचार किया।समारोह का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शैलेन्द्र कुमार मिश्र के आभार व्यक्त करने वाले संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने और एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।कार्यक्रम का सफल आयोजन सभी की सहभागिता और देशभक्ति के उत्साह के कारण संभव हो पाया।
जुगल शीतला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
