प्रकृति परीक्षण करने वालों को डायरेक्टर डॉ0 अनीता रंजन ने किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में 76वें गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कॉलेज की डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन ने सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के पर्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायक शब्दों में उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की याद दिलाता है।
प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति का संदेश दिया।
यह दिन हमें यह भी सिखाता है कि हम सभी को मिलकर अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए कार्य करना चाहिए। आप सभी छात्र देश के भविष्य हैं और आपकी शिक्षा और मेहनत देश को ऊंचाइयों तक ले जाएगी। इसके बाद छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तिुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कॉलेज की डायरेक्टर डॉ0 अनीता रंजन ने सबसे ज्यादा प्रकृति परीक्षण करने वाले शिक्षकों, छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए ग्रामीण अंचलों में कैंप लगवार प्रकृति परीक्षण कराने वाले लोगों को उपहार वितरित कर उनका सम्मान किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान पाने वाले लोगों में नरेशचन्द्र पाल, शिवशंकर शर्मा, अभय यादव, छविराम यादव, आशीष शर्मा, डा0 मनोज यादव, विपिन यादव, दीपू यादव, संजय राजपूत, बरन सिंह यादव, अखिलेश मिश्रा, ओम नारायण त्रिवेदी, बृजेश पाल, गोपेन्द्र यादव, डा0 नागराज पाल, एडवोकेट तौसीफ अली आदि लोग शामिल रहे। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमारे देश की एकता और विविधता का प्रतीक है। यह हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। उन्होंने छात्रों को संविधान के सिद्धांतों का पालन करने और देश की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। डॉ0 सीबा प्रसाद मिश्रा ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने असाधारण साहस और बलिदान के साथ हमें आजादी दिलाई और उनके सपनों को साकार करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने युवाओं को शिक्षा, अनुशासन और कड़ी मेहनत के महत्व को समझाते हुए कहा कि यही हमारे देश को आगे ले जाने का रास्ता है।
डॉ0 नीतूश्री ने कहा। गणतंत्र दिवस वह दिन है जब हमारा संविधान लागू हुआ और हमारे देश को लोकतंत्र का अधिकार मिला। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारे देश की ताकत उसकी एकता और विविधता में है। हमें अपने कर्तव्यों को समझते हुए देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन स्वस्थ्यवृत्त एवं योग विभाग के प्रवक्ता डॉ0 अरूण कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डॉ0 अंजना दीक्षित, डॉ0 रीता सिंह, डॉ0 सीबा प्रसाद मिश्रा, डॉ0 निरंजन एस0, डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 नीतूश्री, डॉ0 दीपिका सिंह, डॉ0 संकल्प सिंह, डॉ0 अविधा सिंह, डॉ0 सुमन कुन्दु, डॉ0 मनीष उपाध्यय, डॉ0 विकास बाबू, डॉ0 भारती पांचाल, डॉ0 अरूण कुमार पाण्डेय, डॉ0 भानू कटियार, डॉ0 अर्मिथा विजयन, डॉ0 स्वेता सिंह राठौर, डॉ0 सुहेबा, डॉ0 अरीब हुसैन, डॉ0 रेशमा, डॉ0 पियूष माधव, डॉ0 कुमारी रसना, डॉ0 शहबाज, डॉ0 मधु रंजन, डॉ0 कविता शर्मा, डॉ0 समरपिता, डॉ0 रूमा डे, सभी कॉलेज स्टॉफ और छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के जयघोष और मिठाई वितरण के साथ हुआ।
गणतंत्र दिवस हमें संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की याद दिलाता है- डा0 अनीता रंजन
