नारकीय जीवन जी रहे मोहल्ला अवंतीबाई नगर के वाशिंदे

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत के मोहल्ला अवंतीबाई नगर के वाशिंदों को मजबूरी में नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। नगर पंचायत में पानी की निकासी न होने के कारण नालियों का गंदा पानी एक जगह जमा होता रहता है। जिससे नालियां बजबजाती रहती हैं। नालियों की सफाई समय से न होने पर नालियों का गंदा पानी गलियों में भी भरने लगता है। जिससे गली से निकलने वाले लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चे कभी कभार फिसल कर गिर जाते हैं। गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढऩे से लोगों की मुसीबतें दोगुनी हो रही है। वहीं दिन भर लोगों को बदबू की मार झेलनी पड़ रही है। केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से चलाए जा रहे स्वछता अभियान की नगर पंचायत मोहम्मदाबाद जमकर धज्जियां उड़ा रही है। जनता द्वारा शिकायत करने के बाद भी नगर के अधिशासी अधिकारी एवं जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण हालात दिनोंदिन और बदतर होती जा रहे है। अवंतीबाई नगर निवासी गोविंद ने बताया कि मेरे घर के सामने से 24 घंटे गंदा पानी बहता रहता है। पूरे दिन बदबू आती है। मच्छरों के कारण जीना दूभर हो रहा है। बदबू के कारण रात में ठीक से सो भी नहीं पाते। अवंतीबाई नगर निवासी रमाकांत सक्सेना ने बताया की नगर में पानी की निकासी न होने के कारण हमारे घर के पास पानी जमा रहता है। बदबू के कारण जीना मुश्किल हो गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या से निजात नहीं मिल रही है। जय किशोर ने बताया कि घर के ठीक पीछे कई वर्षों से गंदा पानी जमा हो रहा है। जिस कारण मकान में नमी बनी रहती है। बदबू व मच्छरों के कारण बीमारी फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन मोहल्ले के सभासद व जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *