नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनवाये गये सामुदायिक शौचालय सफेद हाथी साबित हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के अधिकतर ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय बने सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। वहीं अधिकतर ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत निधि से 9000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से केयरटेकर के लिए मानदेय निकाला जाता है, लेकिन ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय पर केयरटेकर अधिकतर नहीं जाते हैं और ना ही ग्राम पंचायत के केयरटेकर सामुदायिक शौचालय को खोलते हैं। जिससे कि आम जनमानस को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश शौचालयों में ताला पड़ा रहता है। ग्राम पंचायत की निधि का दुरुपयोग करते हुए जिम्मेदार लोग इस और कोई ध्यान नहीं देते हैं और माह समाप्त होने के बाद ही केयरटेकर के पैसे निकालने का आदेश ग्राम सचिवों को जारी हो जाता है कि वह केयरटेकर का पैसा प्रतिमाह ग्राम पंचायत की निधि से निकालकर दें। जिससे साफ जाहिर है की ग्राम प्रधानों के चहेते ही केयरटेकर बने हुए हैं। वह काम करें तो भी अच्छा है और ना करें तब भी अच्छा है, लेकिन उनका मानदेय प्रतिमाह ग्राम पंचायत की निधि से दिया जाता है। जिसमें साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम पंचायत की निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन इस और शासनादेश के अनुसार कोई भी जिम्मेदार ध्यान देने की जेहमत नहीं उठा रहा है।