नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सर्दी के मौसम में ग्राम सचिव तथा ग्राम प्रधान के प्रयास से नगर में कई स्थानों पर अलाव जलवाये गये। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चांदपुर में ग्राम प्रधान बबिता सिंह के पति अभय राज सिंह तथा ग्राम सचिव प्रमोद शुक्ला ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों के लिए अलाव जलवाये। नगर के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जले। जिससे लोगों ने काफी राहत महसूस की। लोग प्रधान तथा सचिव को दुआयें देते नजर आये। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया की अगले सप्ताह में ग्रामीणों को कंबल वितरण भी किया जाएगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि भीषण सर्दी के चलते गरीब लोग काफी परेशान हैं। उनका सहारा मात्र अलाव ही है। इसलिए उनकी परेशानी को देखते हुए वह अलाव जलवा रहे हैं और आगे भी अलाव जलवाये जायेंगे। इस मौके पर ग्राम सचिव प्रमोद शुक्ला, ग्राम प्रधान पति अभय राज सिंह तथा अन्य ग्रामीणों ने अलाव तापकर सर्दी को दूर भगाया।
तिराहे, चौराहे पर ठिठुर रहे लोग, नगर पंचायत नहीं जलवा रहा अलाव
नवाबगंज । कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से अभी तक अलाव नहीं जलवाये गये हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों में रोष है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोग बढ़ती सर्दी से ठिठुरने को मजबूर हैं, लेकिन नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा अलाव की सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्था नहीं की गयी है। जब इस बाबत कार्यालय के लिपिक विकास कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज शाम को व्यवस्था की जाएग, लेकिन अभी तक कार्यालय पर कोई ऐसा आदेश नहीं हुआ है जो कि कार्यालय के कर्मचारी लकड़ी लेकर तिराहे, चौराहों पर डलवाकर अलाव जलवायें। जिससे जनमानस को सर्दी से निजात मिल सके। वहीं लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के द्वारा जो खास-खास लोग हैं उनके ही दरवाजे पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन आम तिराहे, चौराहे पर जहां आम जनमानस को निकलना बैठना पड़ता है तथा दिल्ली जयपुर जाने वाली बसें भी चौराहे से गुजरती हैं जहां सावारियां भी ठिठुरती दिख रही हैं। ऐसे में लोग नगर पंचायत में एक आस लगाए हुए हैं कि वह ऐसे सार्वजनिक जगह पर अलाव की व्यवस्था कर दें तो आम जनमानस को इसकी सुविधा मिल सके। वही दो जगह से प्राइवेट बसों से लोग दिल्ली तथा जयपुर के लिए जाते हैं जो की देर रात तक ठिठुरते रहते हैं, लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है।