फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बुधवार को आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा की अध्यक्षता में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के संदर्भ में पदाधिकारियों की बैठक हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी।
फतेहचंद वर्मा ने बताया 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृहमंत्री भारत रत्न सरदार पटेल की जयंती के डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में बांधने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिसकी गूंज आज भी इतिहास के पन्नों में सुनाई देती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत रत्न सरदार पटेल की जयंती को भव्यता देने का कार्य किया जाएगा। सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर सभी मंडलों एवं विधानसभा स्तर पर यात्राएं आयोजित होगी, जिला स्तर पर पटेल पार्क से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के माध्यम से पैदल मार्च किया जाएगा। पैदल मार्च को पूर्व मंत्री अर्चना पांडे झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। यात्रा का समापन चौक पर होगा। कार्यक्रम के लिए विमल कटियार को जिला संयोजक बनाया गया है। संगठन ने तय किया है कि कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी सम्मिलित किया जाएगा, सभी सामाजिक संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है, संगठन के सभी मोर्चो प्रकोष्ठों एवं विभागों के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां देकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित करने के लिए कहा गया है। कार्यक्रम संयोजक विमल कटियार ने बताया रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन को सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है, सरदार पटेल की जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा। पटेल जयंती कार्यक्रम के माध्यम से नई पीढ़ी को सरदार पटेल के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर हिमांशु गुप्ता, ममता सक्सेना, वीरेंद्र कठेरिया, श्वेता दुबे, कृष्ण मुरारी राजपूत, अजीत महाजन, धीरेंद्र वर्मा, अशनील दिवाकर, धर्मेंद्र राजपूत, मधुर कटियार, अभिषेक बाजपेई, अमन कटियार, छोटू दुबे, अभिषेक त्रिवेदी, शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
पटेल जयंती कार्यक्रम की पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां
