पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड की तैयारी का हुआ रिहर्सल

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारियो को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड का पुलिस विभाग द्वारा रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान
रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सफीपुर सोनम सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली और जवानों के ड्रिल, ड्रेस कोड, अनुशासन तथा तालमेल का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने परेड कमांडरों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस बल को अपनी अनुशासनप्रियता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह दिवस देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने सभी कर्मियों से अपनी तैयारी, एकरूपता और समन्वय के माध्यम से एकता और अखंडता का सशक्त संदेश देने का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मुख्य परेड दिवस से पहले सभी तकनीकी खामियों को दूर कर लिया जाए। उन्होंने मैदान की सफाई, ध्वनि व्यवस्था, झंडारोहण स्थल और दर्शक दीर्घा की स्थिति का भी जायजा लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परेड के हर चरण का अभ्यास व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से कराया जाए।क्षेत्राधिकारी सफीपुर सोनम सिंह ने महिला पुलिस कर्मियों की टुकड़ी की तैयारियों की समीक्षा की और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

इस अवसर पर पुलिस लाइन के जवानों ने मार्चपास्ट, बैंड प्रदर्शन और कमांड ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे परिसर में देशभक्ति के नारे और बैंड की धुनें गूंज उठीं। अधिकारियों ने जवानों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *