समृद्धि न्यूज। रूस ने दुनिया के सबसे खतरनाक न्यूक्लियर ड्रोन पोसाइडॉन का सफल परीक्षण किया है। पुतिन ने पोसाइडॉन परमाणु ऊर्जा से संचालित पानी के नीचे ड्रोन के सफल परीक्षणों की घोषणा के दौरान कहा कि इसकी क्षमताएं सरमत मिसाइल को काफी हद तक पार कर जाती हैं।
सूत्रों की माने तो 28 अक्टूबर को यह परीक्षण किया गया है। वहीं पुतिन ने वीडियो संदेश में बताया कि पोसाइडॉन का न्यूक्लियर पावर प्लांट बुरेवेस्टनिक कू्रज मिसाइल के पावर प्लांट से 1,000 गुना अधिक शक्तिशाली है। यह हथियार अवरोधन से परे है। यानि इसे दुनिया में कोई नहीं रोक सकता। यह ड्रोन 100 मेगाटन क्षमता वाला परमाणु वारहेड ले जा सकता है, जो हिरोशिमा बम से 6,600 गुना ज्यादा विस्फोटक है।
⚡️ Vladimir Putin announces successful tests of 'Poseidon' nuclear-powered underwater drone
Its capabilities 'significantly surpass' the 'Sarmat' missile pic.twitter.com/JZAFMJzbyh
— RT (@RT_com) October 29, 2025
